दिवाली की रौनक के बीच देहरादून शहर में रफ्तार का कहर एक परिवार पर भारी पड़ गया। प्रेमनगर क्षेत्र की मांडूवाला रोड पर एक 17 वर्षीय किशोर की जान तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रही कार की टक्कर में चली गई। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी अंशुल कंबोज के रूप में हुई है। अंशुल यहां एक हॉस्टल में रहता था और प्राइवेट काम करता था। हादसा 14 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब वह डॉल्फिन कॉलेज से मांडूवाला की ओर जा रहा था। इसी दौरान मांडूवाला की तरफ से गलत दिशा में आ रही कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल अंशुल को तुरंत सुभारती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके मामा संदीप चौहान की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की पुष्टि हुई है।
शहर में यह अकेला हादसा नहीं था। क्लेमेंटटाउन और पटेलनगर में भी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। क्लेमेंटटाउन के टर्नर रोड लेन नंबर-7 पर कार ने बाइक सवार सावन थापा को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल के भाई मधुसूदन थापा की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, पटेलनगर के देहराखास क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मनप्रीत नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार चालक अयान के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय लोगों ने मांडूवाला रोड पर सुरक्षा उपायों की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस वनवे सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना और सड़क पर गहरे गड्ढे हादसों की बड़ी वजह बने हुए हैं। स्थानीय निवासी पंकज भट्ट ने बताया कि पिछले नौ माह में यहां कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बच्चों की भी मौत हुई है।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मांडूवाला रोड पर स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे और सख्त यातायात नियम लागू किए जाएं, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। दिवाली की खुशियों के बीच हुआ यह हादसा शहर के लिए गहरी चेतावनी बन गया है कि रफ्तार पर लगाम जरूरी है।
