अल्मोड़ा : अल्मोड़ा से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक यात्री बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर सैलापानी बैंड के पास द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का शिकार हुई बस रामनगर की कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बताई जा रही है, जिसका नंबर यूके 07 पीए 4025 है। जानकारी के अनुसार, यह बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए चली, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद सुबह लगभग 8 बजे सैलापानी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह है कि चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं करीब 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 19 यात्री सवार थे, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि सल्ट तहसील क्षेत्र में 14 महीनों के भीतर यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले 4 नवंबर 2024 को सल्ट के मारचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय हादसे का शिकार हुई बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे।

लगातार हो रहे इन हादसों ने पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
