हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में स्थित देशी शराब के ठेके के पीछे बने टीनशेड स्टोर में देर रात लगी आग ने एक व्यक्ति की जान ले ली। हादसा अचानक उस समय हुआ जब स्टोर में रखी खाली शराब पेटियों के गत्तों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे शेड को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद घटनास्थल की तलाशी में एक अज्ञात व्यक्ति का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
प्रशासन ने कहा कि मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
