
देहरादून। गुरु नानक कॉलेज में आयोजित “विद्या आरंभ 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम का 31 जुलाई को भव्य समापन हुआ। यह दिन नवागंतुक छात्रों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और दिशा का संगम साबित हुआ। उद्देश्य था – नए छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, मूल्यों और कार्यपद्धति से परिचित कराना।
कार्यक्रम की शुरुआत मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून की नर्सिंग सुपरवाइजर सुश्री दीपमाला मंडल के प्रेरक व्याख्यान से हुई। उन्होंने नर्सिंग को केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम बताया। छात्रों को अपने क्लिनिकल अनुभवों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा, “करुणा, निष्ठा और सतत् शिक्षा से ही नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।”
दूसरे सत्र में चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर, देहरादून के रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर श्री शुभम पाल ने रेडियोलॉजी से जुड़ी तकनीकी जानकारी साझा की। उन्होंने CT स्कैन, MRI, DSA और एक्स-रे तकनीकों के साथ-साथ सुरक्षा मानकों और सरकारी दिशानिर्देशों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “रेडियोलॉजी में कार्यरत तकनीशियन न केवल इमेजिंग करता है, बल्कि रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उसका कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में अतिथियों को कॉलेज की नर्सिंग प्राचार्या डॉ. लोलीता लाल एवं सहायक प्राध्यापिका सुश्री इशरत द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने उनके समय व ज्ञानवर्धक सत्र के लिए आभार प्रकट किया।
तीसरे सत्र में कॉलेज के प्रबंधन वर्ग – सीईओ श्री भूपिंदर सिंह, सीओओ श्रीमती विनीत अरोड़ा, सीएसओ श्री सैथजीत सिंह, सीएमओ सुश्री अनुकृति बत्रा अरोड़ा, रजिस्ट्रार डॉ. ललित कुमार एवं निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल – ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने शैक्षणिक अनुशासन, मूल्यपरक शिक्षा, तकनीकी दक्षता और नैतिकता के महत्व पर बल दिया।
वाइस प्रेसीडेंट श्री सुनील कुमार मलिक ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा, “आप सभी छात्र हमारे भविष्य के निर्माता हैं। कॉलेज आपके हर कदम पर आपके साथ है।” “विद्या आरंभ 2025” केवल एक ओरिएंटेशन नहीं, बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव है।