देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े चर्चित ऑडियो क्लिप और ब्लैकमेलिंग मामलों में सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज एसआईटी के सामने पेश हुई। पूछताछ का उद्देश्य मामले में स्पष्टता लाना और जांच में मदद करना है।
जानकारी के अनुसार उर्मिला सनावर का उत्तराखंड के अंकिता भंडारी के न्याय मांगने के मामले में पहले कोई अता-पता नहीं था। उनका मोबाइल लंबे समय तक बंद था। हरिद्वार पुलिस ने उनके सहारनपुर वाले घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने का आदेश दिया।
उर्मिला का घर सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर में है। वे ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से शादी के बाद चर्चा में आई थीं।
पुलिस के अनुसार, उर्मिला ने इस मामले में भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। 29 दिसंबर को उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से इस मामले में अपनी बात रखी थी। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं लग पाया।
उर्मिला सनावर कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी की ओर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला के खिलाफ डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो जारी कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया और दंगे फैलाने की साजिश रची।

तहरीर में कांग्रेस, यूकेडी और आप को इस साजिश का सूत्रधार बताया गया है…और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
