पिथौरागढ़/नैनीताल: उत्तराखंड से दो अलग-अलग दुखद खबरें सामने आई हैं। पिथौरागढ़ जिले के स्वालिक से आगे रनबिछुल इलाके में एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। दुर्भाग्यवश, कार में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पहले ही अस्पताल पहुंचाया था।
एसडीआरएफ टीम ने कठिन पहाड़ी और नदी मार्ग से लगभग 300 मीटर गहरी खाई से शवों को निकाला और सड़क तक पहुंचाया। मृतकों की पहचान हयात सिंह (38 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह और संजय कुमार पुत्र प्रेम राम के रूप में हुई।
वहीं नैनीताल में क्रिसमस की शाम से लापता युवक रोहित शर्मा (20 वर्ष), निवासी मल्लीताल, का शव स्थानीय झील में बरामद हुआ। पिता पुष्कर शर्मा ने बेटे की पहचान की। पुलिस के अनुसार रोहित घर से नाराज होकर निकला था। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी परिस्थितियों में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और घटनाओं की सही जानकारी अधिकारियों से ही प्राप्त करें।
