देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित निलाय हिल्स अपार्टमेंट में फ्लैट से नकदी और गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चोरी के बाद आरोपित डालनवाला पहुंचा…जहां उसने चोरी के पैसे जुए और नशे में खर्च कर दिए।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि निलाय हिल्स अपार्टमेंट निवासी सूरज सिंगल ने एक जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 दिसंबर की रात वह अपने दोस्त के साथ खाना खाने बाहर गए थे। रात करीब 11 बजे जब वह वापस फ्लैट पहुंचे…तो सीढ़ियों का शीशा टूटा हुआ था और कमरे की अलमारी खुली मिली।
अलमारी से 2.75 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, दो घड़ियां और सोने का एक हाथ का ब्रेसलेट चोरी हो चुका था। शिकायतकर्ता ने अपने कुक अमन पर चोरी का शक जताया था…जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान अमन कुमार, निवासी राजेश रावत कॉलोनी, चंदर रोड, डालनवाला को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से एक हाथ घड़ी, सोने का एक ब्रेसलेट, 6,801 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि बरामद बाइक डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपित ने बताया कि चोरी के बाद वह डालनवाला में अपने साथियों के पास गया, जहां उसने कुछ पैसे नशा खरीदने में खर्च किए…जबकि बाकी रकम जुए में हार गया। चोरी किए गए बाकी सामान को बेचने की तैयारी में था…लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
