हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर शुक्रवार शाम गंगा आरती के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। गुजरात से आए एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया…लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान जगदीश भाई गोकाणी के रूप में हुई है…जो गुजरात के बेरावल, जिला सोमनाथ के निवासी थे। बताया गया कि जगदीश भाई अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के लिए हरिद्वार आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय हरकी पैड़ी पर रोज़ की तरह सायंकालीन गंगा आरती चल रही थी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान अचानक एक श्रद्धालु अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। अचानक तबीयत बिगड़ने से परिजन घबरा गए और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालु को गोद में उठाकर हरकी पैड़ी से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने आवश्यक उपचार किया…लेकिन श्रद्धालु को बचाया नहीं जा सका।

नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि गंगा आरती के दौरान एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया…लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक गुजरात का रहने वाला है। शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है और परिजनों की सहमति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
