देहरादून: त्रिपुरा में एंजेल चकमा हत्याकांड का मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम उसके बेहद करीब पहुंच चुकी है और अगले 48 घंटों में गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
नेपाल निवासी यज्ञ राज अवस्थी की लोकेशन का सुराग मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीमें भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) तकनीकी उपकरणों और मुखबिर नेटवर्क के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने सीमावर्ती जिलों और चेक पोस्टों पर अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि आशंका है कि आरोपी सीमा के नज़दीकी क्षेत्रों में छिपा हो सकता है। आरोपी की सूचना देने वाले के लिए इनाम भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है, ताकि आम जनता से भी मदद मिल सके।
एसपी विकासनगर के नेतृत्व में SIT ने आरोपी के करीबियों और सहयोगियों पर भी नजर रखी हुई है। इस मामले की पृष्ठभूमि के अनुसार 9 दिसंबर को सेलाकुई में एक मामूली विवाद के बाद त्रिपुरा निवासी छात्रा एंजेल चकमा पर चाकू और कड़े से हमला किया गया था। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया और सभी सबूतों की जांच के बाद उसे पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है।
