अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से नए साल की पूर्व संध्या पर एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। 31 दिसंबर की देर रात सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में एक महिला की बाघ के हमले में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और गांव में शोक छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार महिला रात के समय किसी जरूरी काम से घर के आसपास निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया…लेकिन इससे पहले कि कोई मदद पहुंच पाती॥ तब तक बाघ महिला को जंगल की ओर ले गया। घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ समय बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला का शव बरामद किया गया। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को सामने ला दिया है।
घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जाएं, गश्त बढ़ाई जाए और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा व सहायता दी जाए।
मामले में डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं और क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है और बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
