नैनीताल: नैनीताल जिले के अयारपाटा और रामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच जंगलों में आग लग गई, जिससे चारों ओर धुआं और धुंध फैल गया। आग की वजह से स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सूचना मिलते ही वन विभाग और दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि वन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और बारिश न होने के कारण क्षेत्र ड्राई हो चुका है, जिससे इस तरह की घटनाओं की संभावना रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए।
सर्द मौसम में भी जंगलों में आग
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बावजूद पहाड़ों के जंगल आग की चपेट में हैं। नैनीताल और रामगढ़ ब्लॉक के जंगल लगातार जल रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।
वन्यजीवों पर बढ़ा संकट
जंगलों में लगी आग के कारण वन्यजीव अपने प्राकृतिक आवास छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इससे मानव-वन्य जीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है। जंगलों से निकलने वाला धुआं लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है।

अन्य क्षेत्रों में भी आग की घटनाएं
चमोली जिले के गोविंद घाट रेंज और अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में भी जंगलों में आग लगी, जिसमें अल्मोड़ा में एक हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित हुआ। दोनों ही स्थानों पर वन विभाग और अग्निशमन दल की टीमों ने तत्काल कार्रवाई कर आग बुझाई। जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि नैनीताल से सटे जंगल और रामगढ़ में कुछ स्थानों पर आग लगी थी। वन विभाग और दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। क्षेत्र ड्राई होने के कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए वन विभाग अलर्ट में रहे।
