देहरादून: देहरादून के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय जिम में ट्रेनर और मालिक नदीम अंसारी ने पिछले कुछ दिनों से उसे गंदे संदेश भेजे और अश्लील कमेंट्स किए।
जानकारी के अनुसार पीड़िता देहरादून के एक निजी कॉलेज में बीसीए की छात्रा है और पिछले 15 दिनों से क्लेमेनटाउन स्थित जिम में कसरत कर रही थी। छात्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी ट्रेनर पिछले 10 दिनों से लगातार उसे परेशान कर रहा था। 26 दिसंबर को जिम में कसरत के दौरान आरोपी ने उसे जबरदस्ती छूने और दुष्कर्म का प्रयास किया।
इसके बाद 29 दिसंबर को पीड़िता अपने भाइयों और बजरंग दल के कुछ युवकों के साथ आरोपी से समझौते के लिए जिम गई। इस दौरान आरोपी और छात्रा के बीच बहस और मारपीट हुई….जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
क्लेमेनटाउन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और आरोपी नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी महिला के साथ अभद्रता करने और समाज में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
