देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे मामले की रिपोर्ट ली है और लगातार सामने आ रहे तथ्यों पर नजर रखी जा रही है।
वीडियो में उर्मिला सनावर आरोप लगा रही हैं कि हत्याकांड की कुछ परतें खुली हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इन वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है और प्रदेशभर से लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता असहज महसूस कर रहे हैं और अंदरखाने बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पहले कांग्रेस को दोषी ठहराया था। इसके बाद प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा जताई और कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई। उधर, कांग्रेस और यूकेडी नेताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी तेज कर दी है।
भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व इस प्रकरण के सियासी नफा-नुकसान का भी आंकलन कर रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मीडिया से सीधे बयान देने से बच रहे हैं। राज्य में नौ साल से सत्ता पर काबिज भाजपा के लिए 2027 विधानसभा चुनाव में जीत की चुनौती को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व मामले में सतर्क नजर आ रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता और राजपुर विधायक खजानदास ने शुक्रवार को पार्टी का पक्ष रखा। वहीं, संगठन के वरिष्ठ नेता मामले में संयमित और सुरक्षात्मक रवैया अपनाए हुए हैं।
