नैनीताल(उत्तराखंड) : नैनीताल के तल्ली दीनी गांव के पास शुक्रवार सुबह तेंदुए ने 35 वर्षीय हेमा को घात लगाकर उठा लिया। महिला घर के पास जंगल में जानवरों के लिए पत्ते ले रही थी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ उसे जंगल में ले जाकर ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल में तलाशी के बाद महिला का शव बरामद कर लिया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार, एसडीओ और वन क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने तेंदुए को पकड़ने या मारने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने वन विभाग और प्रशासन से आदमखोर तेंदुए से निजात दिलाने की अपील की है।
