हरिद्वार/लक्सर: पुलिस की अभिरक्षा में पेशी पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार दोपहर लक्सर-हरिद्वार फ्लाईओवर पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान वाहन में मौजूद विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने एक एसआई और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मामले की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रुड़की कारागार से वाहन में पेशी पर लाए जा रहे विनय पर फ्लाईओवर पर जाम के कारण वाहन रुक गया। तभी नकाबपोश दो बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। घायल अवस्था में विनय को लक्सर सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस हाथ में हथियार लिए बदमाशों का पीछा करती दिख रही है, लेकिन बदमाश आसानी से भीड़ में घुसकर फरार हो गए।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
