हरिद्वार: अंकिता भंडारी केस को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी होने का दावा करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच बातचीत का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड की सियासत गरमाई हुई है।
इस मामले में भाजपा के एक बड़े नेता का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने मुद्दा उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया और जांच के बाद कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और वीडियो उनके खिलाफ भ्रामक और झूठे बयान फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया। उनका कहना है कि यह समाज में वैमनस्य फैलाने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की सोची समझी साजिश है।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला को अपनी पत्नी मानने से इनकार किया और आरोप लगाया कि उर्मिला उनके खिलाफ एआई जनरेटेड ऑडियो और वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम कर रही हैं।
इसी बीच, उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी आरोप लगाए और कहा कि उनके चरित्र के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
