नैनीताल: नैनीताल के तल्लीताल फांसी गदेरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को रौंद दिया। घायल हुए लोगों में बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल शामिल हैं।
घटना के दौरान चीख-पुकार सुन आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहन के नीचे दबे तीनों को बाहर निकाल कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें से बिहारी लाल की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाला वाहन चालक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है और चालक तथा उसके साथी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है।
