LaksarNews | Haridwar : हरिद्वार जिले के लक्सर में सर्दियों में हीटर, गीजर और पानी गर्म करने के लिए बिजली का अवैध उपयोग बढ़ गया है। ऊर्जा निगम की टीम ने मंगलवार सुबह 5 बजे लक्सर क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी विरोधी कार्रवाई की।
छापेमारी में करीब 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जबकि 17 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। अन्य बकायेदारों की केबल भी काट दी गई। ऊर्जा निगम ने बताया कि बकाएदारों पर कुल मिलाकर 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ऊर्जा निगम लक्सर के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा कि विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में जिन उपभोक्ताओं का बकाया 5 हजार रुपये से अधिक था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संयुक्त कार्रवाई में धनंजय कुमार, विकास कुमार, रोबिन सिंह, मारुत शाह, सरिता शाह, संजीव त्यागी, सपना, अनीता काला समेत अन्य विजिलेंस अधिकारी शामिल थे।
