Uttarakhadn|Chamoli : आज सोमवार सुबह जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में एक भालू ने कक्षा छह के छात्र आरव को उठा लिया….लेकिन शिक्षकों और अन्य बच्चों की तत्परता के कारण उसकी जान बच गई। भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन बच्चों और शिक्षकों ने हिम्मत दिखाते हुए आरव को झाड़ियों से निकाल लिया। बच्चे को नाखूनों के निशान लगे हैं। घटना के समय स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे डर के मारे रोते-बिलखते रहे।
दो दिन पहले भी इसी स्कूल के एक छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था। इसी को देखते हुए जौलीग्रांट के थानो वन रेंज ने बच्चों की सुरक्षा के लिए वन प्रहरियों की छह सदस्यीय टीम गठित की है। टीम भालू संभावित क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल छोड़ने और महिलाओं को जंगल में सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का काम कर रही है। इसके साथ ही सोलर लाइट लगाई गई है और पिंजरे के जरिए भालू को पकड़ने की तैयारी भी की गई है।

भालू की बढ़ती सक्रियता ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और जंगल में चारा लेने जाने वाली महिलाओं के लिए।
