हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर है। मुखानी चौराहे पर स्थित राधिका ज्वेलर्स शॉप पर चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चुरा ली। आरोपियों ने बगल की दुकान किराए पर लेकर दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
मुखानी थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी का खुलासा तब हुआ, जब शॉप मालिक नवनीत शर्मा रविवार की सुबह दुकान पर पहुंचे और देखा कि शोकेस में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चोरी की घटना में करीब 25 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना शामिल है। चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया…लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने निर्माणाधीन बगल की दुकान किराए पर लेकर शो रूम बनाने का बहाना किया था। दुकानदार के पास किराएदारों के नंबर या आधार कार्ड की जानकारी नहीं थी और ये लोग अब फरार हैं।
मुखानी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि शॉप मालिक ने अभी तक तहरीर नहीं दी है, लेकिन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है।
