देहरादून: देहरादून में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। बढ़ते वाहनों के दबाव और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है।
देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब एक नया प्रयोग करने की तैयारी है। लोक निर्माण विभाग और जिला सड़क सुरक्षा समिति की योजना है कि सेना के जवानों को यातायात वार्डन के रूप में प्रमुख सड़कों और चौराहों पर तैनात किया जाए।
इस संबंध में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक यातायात और आरटीओ को पत्र भेजा है। पत्र में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश और कमान अधिकारी कर्नल पी. थपलियाल के सुझाव का हवाला दिया गया है।
पत्र के अनुसार राजपुर रोड, घंटाघर, बल्लूपुर चौक सहित कई प्रमुख इलाकों में व्यस्त समय पर ट्रैफिक पूरी तरह बेकाबू हो जाता है। यातायात कर्मियों की कमी और नियमों के उल्लंघन से हालात और बिगड़ जाते हैं।
प्रस्ताव है कि सेना के जवान यातायात विभाग के साथ मिलकर नियमों का पालन कराएंगे। वे नियम तोड़ने वालों की जानकारी समय और स्थान के साथ दर्ज कर ट्रैफिक पुलिस को भेजेंगे, ताकि कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली में इस तरह की व्यवस्था सफल रही है। आने वाले समय में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे खुलने से वाहनों का दबाव और बढ़ेगा, ऐसे में प्रशासन ट्रैफिक सुधार के लिए हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है।
