विकासनगर: शुक्रवार को विकासनगर के बादामावाला क्षेत्र में एक युवा छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के बीबीए-एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र अंश गुप्ता (20 वर्ष) ने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार ली।
जानकारी के अनुसार, अंश गुप्ता करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटे। परिजन के अनुसार, वह सबसे पहले अपने पिता के कमरे में गए और फिर अपने कमरे की ओर चले गए। कुछ समय बाद उनकी मां और बहन ने कमरे से गोली की आवाज सुनी। दौड़कर कमरे में पहुंचे तो अंश खून से लथपथ मिले और उनके सिर पर गोली लगी थी।
परिजन उन्हें उपचार के लिए तुरंत उप जिला अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में रेफर किया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जांच कर रहे कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि युवक ने अपने पिता के कमरे से डिजिटल लॉकर खोलकर पिस्तौल निकाली थी। पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं।

एफएसएल टीम घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
