डोईवाला : अपने खेत में पशुओं के लिए चारापत्ती काटने गई गडूल निवासी सुशीला भंडारी पर गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे दो भालुओं ने हमला कर दिया। सुशीला ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों भालुओं को भगा दिया….लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गईं। भालुओं से हुई इस जंग में सुशीला देवी मौत के मुंह से वापस लौटी हैं।
घटना के दौरान पहले एक भालू ने उन पर हमला किया….जिसे पाठल से भगा दिया। लेकिन पीछे से दूसरा भालू हमला करने आया और सुशीला के माथे और सिर पर गंभीर चोटें लगीं। जमीन पर गिरने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें वाहन से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया।
उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनके माथे की हड्डी टूट गई है और गंभीर घाव हैं। उनका सीटी स्कैन कर पूरी स्थिति का आकलन किया जाएगा।
वन विभाग के रेंजर एनएल डोभाल ने बताया कि गडूल क्षेत्र में भालू अपने बच्चे के साथ घूम रहे हैं….जो काफी खतरनाक होते हैं। हाल ही में इसी भालू के कारण नरेंद्रनगर के चलड गांव में भी एक युवक घायल हुआ था।

स्थानीय निवासियों के अनुसार डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में पहली बार किसी भालू ने किसी व्यक्ति पर हमला कर घायल किया है। इस क्षेत्र में इस साल पहले भी हाथियों से जान लेने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
