देहरादून: देहरादून में इस वर्ष खेल महाकुंभ को नए स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। अब यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26 के नाम से जानी जाएगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी और इसका आयोजन पूरे प्रदेश में चार चरणों में किया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता न्याय पंचायत, विधानसभा, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर पर आयोजित होगी। इस दौरान कुल 26 खेल स्पर्धाएं कराई जाएंगी….जिनमें पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ना और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना है।
मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का समापन 28 जनवरी को होगा। इस अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। विजेता का चयन खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदकों के आधार पर तय किया जाएगा। इसके अलावा सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दो लाख रुपये और विधानसभा ट्रॉफी जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और अब तक एक लाख से अधिक खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 22 दिसंबर तक जारी रहेगा।
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी अलग से एथलेटिक्स, बैडमिंटन और तैराकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेल विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, ठहराव और भोजन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नए प्रारूप में आयोजित हो रही मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी से प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करने और उभरती प्रतिभाओं को मंच देने की उम्मीद की जा रही है।
