ऊधम सिंह नगर : शक्तिफार्म स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक और स्कूल प्रबंधन पर दसवीं कक्षा के छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस प्रताड़ना से आहत होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
शिव मंदिर वार्ड शक्तिगढ़ निवासी संयासी साना ने बताया कि वह मूल रूप से हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और पिछले दस वर्षों से शक्तिफार्म में किराए के कमरे में रह रहे हैं। बाजार में उनकी जूस की दुकान है। उनका 16 वर्षीय बेटा नितिन साना एक निजी विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र था।
परिजनों के अनुसार मंगलवार को मासिक परीक्षा के दौरान नितिन को नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने इसके बाद अभिभावक को भी स्कूल बुलाया। नितिन की मां जब स्कूल पहुंचीं तो वहां भी शिक्षकों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और सबके सामने माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।
इस घटना के बाद नितिन काफी गुमसुम हो गया। स्कूल से लौटने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया, न किसी से बात की और न ही खाना खाया। शाम को जब उसकी छोटी बहन जिया दुकान से कमरे में पहुंची तो उसने नितिन को फर्श पर बेसुध पड़ा देखा।

सूचना मिलने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना ने स्कूलों में छात्रों पर मानसिक दबाव और शिक्षकों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
