Frozen Streams in Uttarakhand’s Niti Valley Attract Tourists
उत्तराखंड(samvaad365) – नीती घाटी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय तापमान लगातार माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है, जिसके कारण घाटी में बहने वाले गाड-गदेरे, नदी-नाले और झरने पूरी तरह जम गए हैं।
बर्फ में बदल चुके इन जलस्त्रोतों ने घाटी में अद्भुत प्राकृतिक दृश्य बना दिए हैं, जिन्हें देखने के लिए देशभर से पर्यटक पहुँच रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे कोरी ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। लगातार पाला गिरने से तापमान में और गिरावट आ रही है। पानी के जम जाने से बनने वाली बर्फीली आकृतियाँ, बर्फ की परतें और प्राकृतिक आइस-आर्ट पर्यटकों को बेहद आकर्षित कर रही हैं।
पर्यटक इन जमे हुए झरनों और गदेरों को कैमरे में क़ैद करते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय होटल और होमस्टे संचालकों का कहना है कि तापमान गिरने के बाद से क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।
नीती घाटी में कड़ाके की सर्दी अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।
