हल्द्वानी : बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण के चलते बुधवार सुबह 8 बजे से पूरा क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी और पैदल आने वालों के आधार कार्ड की कड़ी जांच शुरू कर दी है। पुलिस असलहे और लाठी के साथ मुस्तैद है, पैदल गश्त कर रही है। कई दुकानें बंद हैं और स्कूलों में छुट्टी है। रेलवे बाजार में सन्नाटा पसरा है। गौला पुल से एंट्री पर रोक, लोग बस स्टेशन वाली रोड से आवाजाही कर रहे हैं।
मुख्य एंट्री प्वाइंट ताज चौराहा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और एक व्यक्ति की चेकिंग में कई पुलिसकर्मी लगे हैं। छात्र और आम नागरिक भी आधार कार्ड दिखाकर ही प्रवेश कर पा रहे हैं। लोगों में चिंता के बीच सबकी निगाहें अब सुनवाई पर टिकी हुई हैं।

