Satish Rana: 24-Year-Old Dies in Goa Nightclub Fire Tragedy
टिहरी(samvaad365): गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें पांच उत्तराखंड के निवासी भी शामिल हैं, जिनके घरों में इस त्रासदी के बाद मातम पसरा हुआ है।
टिहरी गढ़वाल के चाह गाडोलिया गांव के 24 वर्षीय सतीश राणा भी इस अग्निकांड में अपनी जान गंवा बैठे। सतीश अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे और छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर थी। वह लंबे समय से गोवा के नाइट क्लब में काम कर रहे थे और अपने परिवार के लिए कुछ बड़े सपने लेकर गए थे।
सतीश की अचानक मौत से उनके परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। सतीश की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी थी, और परिवार उनके विवाह का भी विचार कर रहा था। सतीश का सपना अपने छोटे भाई को पढ़ाकर कामयाब बनाना था, लेकिन यह अग्निकांड उनके जीवन को छीन ले गया।
बताया जा रहा है कि सतीश राणा बुरी तरह झुलस गए थे और उन्हें गंभीर स्थिति में गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका परिवार गांव में खेती-बाड़ी का छोटा-मोटा काम करता है।
टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। सतीश का शव आज शाम तक टिहरी गढ़वाल लाया जाएगा। उत्तराखंड के पांच अलग-अलग जिलों के युवा इस हादसे में शिकार हुए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि कोई प्रभावित व्यक्ति उत्तराखंड का निवासी हो, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए और सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी प्रभावितों को चिकित्सा और प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
