रुद्रपुर: खेड़ा ईदगाह की आड़ में अवैध अतिक्रमण करने वाले मामलों में आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने चारदीवारी करके कब्जा की गई 8 एकड़ नजूल भूमि को ध्वस्त कर कब्जे में लिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
कड़ी सुरक्षा में हुई कार्रवाई
अतिक्रमण की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने नापजोख और ड्रोन सर्वे कर भूमि को चिह्नित किया। आज सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ खेड़ा ईदगाह के पास पहुंची। टीम ने अवैध चारदीवारी को तोड़कर भूमि को कब्जे में लिया और कार्रवाई के बाद वहाँ सूचनापट्ट भी लगाया गया। सुरक्षा के कारण खेड़ा जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया और केवल स्थानीय लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
अतिक्रमण और प्रशासन की प्रतिक्रिया
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत की गई। उन्होंने अधिकारियों को बार-बार यह निर्देश दिए हैं कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडीएम कस्तुभ मिश्रा ने बताया कि 8 एकड़ नजूल भूमि पर मदरसा सोसाइटी का कब्जा था। भूमि पर बनाई गई चारदीवारी को ध्वस्त कर भूमि को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया।
भूमि का महत्व और कार्रवाई का संदेश
यह कार्रवाई एक बार फिर यह संदेश देती है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की कोई अनुमति नहीं है और प्रशासन इस पर सख्ती से नज़र रख रहा है।

