देहरादून: देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार देर रात बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज को लेकर दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद के दौरान पथराव और हाथापाई भी हुई, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल कोरोनेशन अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाना क्षेत्रों की भारी फोर्स तैनात की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 6 युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आकाश निवासी नई बस्ती चंदन नगर रोड ने बताया कि वह और उसका दोस्त करण बाइक पर लक्ष्मी रोड जा रहे थे, तभी मुस्लिम कॉलोनी निवासी अकबर और डैनी से विवाद शुरू हुआ। इस दौरान बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट और पथराव में बदल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके ऊपर भी पथराव किया गया। शोर सुनकर दोनों पक्षों के लोग घरों से बाहर निकल आए और भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर बड़ा तनाव होने से पहले हालात को काबू में किया। फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
