रुड़की: रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार दो लोग खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंद्र प्रधान (60 वर्ष) और मटरू (40 वर्ष) निवासी इब्राहिमपुर मसाही के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर सड़क जाम कर दी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। सूचना मिलते ही रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की पूरी कोशिश की। काफी समय की वार्ता के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को उचित सहायता और मुआवजा मिलेगा। इसके बाद ग्रामीण मान गए और सड़क जाम खोला गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
