हल्द्वानी: दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीमों को अहम कामयाबी मिली है। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने शुक्रवार देर रात ढाई बजे हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे दिल्ली ले जाया गया है। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, CO लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और आसपास के थानों की पुलिस ने बनभूलपुरा में कड़ी सुरक्षा की।
एनआईए ने मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को रिमांड में लिया है। आरोप है कि उसने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी को सुरक्षित ठिकाना और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है और जांच जारी है।
