टिहरी गढ़वाल : थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के पास देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई…जिसमें कार सवार अमित पवार (32 वर्ष), पुत्र सबल सिंह पवार, निवासी ग्राम अलमस की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अमित पवार ओडारसू गांव में शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। लगभग 4 किलोमीटर दूर सटागाड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे का पता सुबह तब चला जब कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले और उन्होंने थाना थत्यूड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से अमित पवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष महावीर रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल मसूरी में किया जाएगा।
अमित पवार मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। हादसे की खबर से परिवार में गहरा मातम छा गया है। माता-पिता अपने इकलौते बेटे की अचानक मौत से सदमे में हैं।
