टिहरी (घनसाली) : टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी मंदिर के समीप मंगलवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 28 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना होकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है…जबकि अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।
