देहरादून: दूसरे राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आईं बेटियों के लिए चुनावी तैयारी में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। मतदाता सूची में अपना वोट सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अपने मायके से आवश्यक दस्तावेज़ लाने होंगे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार उत्तराखंड की मतदाता सूची अभी फ्रीज नहीं हुई है इसलिए वोटर लिस्ट में नाम, पता और अन्य बदलाव कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) दिसंबर या जनवरी में उत्तराखंड में भी शुरू होने जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। दूसरी ओर अन्य राज्यों ने भी अपनी पुरानी वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई हुई है।
जिन बेटियों ने 2003 के बाद उत्तराखंड में विवाह कर स्थानांतरण किया है, उन्हें SIR फॉर्म भरते समय अपने मायके के दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। यदि उस वक्त उनका वोट माता-पिता के राज्य में था, तो उन्हें उसकी जानकारी SIR में देनी होगी। जिनका वोट नहीं था….उन्हें माता-पिता के राज्य की 2003 की वोटर लिस्ट की जानकारी SIR फॉर्म में देना आवश्यक है।
चूंकि SIR जल्द शुरू होने वाला है….इसलिए निर्वाचन विभाग ने सलाह दी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज़ पहले से तैयार रखे जाएं….ताकि वोटर सूची में बदलाव या पुष्टि में कोई कठिनाई न आए।
