देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर स्नेह राणा को शुक्रवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर सम्मानित किया गया। महिलाओं के वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के लिए स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, सीएमआई एसके अग्रवाल, सीपीएस सुभाष सक्सेना और सीटीआई सुहेल खान ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
स्नेह राणा वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन में टीटीआई पद पर तैनात हैं और इससे पहले रेलवे टीम से खेल चुकी हैं। इस मौके पर रेलवे अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
