देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 587 नए नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर से शुरू होंगे और 17 दिसंबर तक लिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इस भर्ती से मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है। भर्ती प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर शुरू की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार आम जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न सिर्फ आधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करा रही है, बल्कि आवश्यक पदों को भरकर स्वास्थ्य सेवा को मजबूत कर रही है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 287 चिकित्सकों और 180 एएनएम के पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ में कुल 480 पद और बैकलॉग के 107 पद शामिल हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है:
महिला डिप्लोमा धारक नर्सिंग अधिकारी: 336 पद
महिला डिग्री धारक नर्सिंग अधिकारी: 144 पद
पुलिस डिप्लोमा धारक नर्सिंग अधिकारी: 75 पद
पुरुष डिप्लोमा धारक नर्सिंग अधिकारी: 32 पद
इस भर्ती से न केवल मेडिकल कॉलेज में मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
