देहरादून : उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। अब सड़क दुर्घटना के घायलों को आयुष्मान योजना के अलावा निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी, ताकि प्रभावितों को तुरंत और प्रभावी उपचार मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, वाहन ओवरलोडिंग रोकने और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए आम जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल तक तेजी से पहुंचाने के लिए रिस्पॉन्स टाइम कम रखने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा भीड़भाड़ और आवागमन वाले क्षेत्रों में सड़क मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क चौड़ीकरण और एआई आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने की भी योजना बनाई जा रही है।
सड़क सुरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर की स्थापना, फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग और पर्यावरण सुधार के लिए पौधा रोपण कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा।
साथ ही, शीतकालीन यात्रा 2025, चारधाम 2026 और नंदा राजजात यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
