देहरादून : पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में बाघ के लगातार हमलों के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी और डीएफओ को निर्देश दिए कि आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर तैनात किया जाए। अब वन विभाग ने सुरक्षा इंतजाम के तहत पिंजरे लगाने के साथ शूटर भी तैनात कर दिया है।
बाघ ने 13 नवंबर को विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड निवासी रानी देवी और अगले ही दिन ग्राम घंडियाल की प्रभा देवी को घायल किया था। घटनाओं की सूचना मिलते ही मंत्री महाराज ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
साथ ही, मंत्री ने प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा देने के भी आदेश दिए। वन विभाग ने अब आदमखोर बाघ की पहचान कर उसके पकड़ने और नियंत्रण के लिए पिंजरे और शूटर दोनों तैनात कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आगे के हमलों को रोका जा सकेगा।
