रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया जब सल्ट क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत और उनके समर्थकों ने आमडंडा के पास NH-309 पर अचानक हाईवे जाम कर दिया। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और कुछ देर तक यातायात पूरी तरह रुका रहा। पुलिस और नगर पालिका के EO आलोक उनियाल मौके पर पहुंचे और बातचीत के बाद जाम खुलवाया गया।
नारायण सिंह रावत ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि हाल ही में पास हुए टेंडर के चलते शहर के प्रवेश बिंदुओं पर कमर्शियल वाहनों से मनमाना प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है। उनका कहना है कि ठेकेदार ने वसूली के लिए गुंडे तैनात किए हैं…जो वाहनों से 50 से 300 तक वसूल रहे हैं…जबकि बसों से 500 तक मांगा जा रहा है। रावत के अनुसार, पैसा न देने पर वाहन चालकों से मारपीट तक की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पहले नगर पालिका केवल 5–10 की पर्ची काटती थी…लेकिन अब हाईवे पर जबरन शुल्क वसूला जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें चक्का जाम करना पड़ा। रावत ने टेंडर रद्द करने और हाईवे पर वसूली बंद करने की मांग की।
SDM प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर पालिका से पूरी फाइल तलब की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि NH-309 पर शुल्क वसूलने के लिए NHAI की अनुमति जरूरी है…जो न होने पर यह वसूली अवैध मानी जाएगी। पुलिस ने मौके पर फोर्स तैनात कर दी है और स्थिति फिलहाल शांत है।
