रामनगर: विश्वप्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में विदेशी और भारतीय पर्यटकों के लिए लंबे समय से इंतजार खत्म होने वाला है। पार्क प्रशासन ने 15 नवंबर से रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार मानसून के कारण 15 जून से पार्क के सभी पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी गई थी। जंगल के भीतर नदी नाले उफान पर होने के कारण पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में रहती थी। अब साढ़े पांच महीने बाद ढिकाला, बिजरानी, ढेला और झिरना पर्यटन जोन में बने वन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम की सुविधा फिर से शुरू होगी।
मुख्य पर्यटन जोन ढिकाला भी पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। साथ ही, ढिकाला में विभागीय कैंटर से डे सफारी का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा दुर्गा देवी पर्यटन जोन में भी डे जिप्सी सफारी की सुविधा उपलब्ध होगी। रात्रि विश्राम के लिए कक्षों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
कार्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 15 नवंबर से पार्क में रात्रि विश्राम और डे सफारी की सुविधाएं पर्यटकों के लिए खुल जाएँगी। पर्यटन जोन खुलने से कार्बेट में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इससे स्थानीय पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे भी खुशियों से खिल उठे हैं।
