कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुरुवार दोपहर को एक भयानक घटना सामने आई, जब गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार पोखड़ा विकासखंड के बगड़ीगाड गांव की रहने वाली रानी देवी (65), पत्नी रमेश बंदूणी, दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर के पास घास काट रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। महिला का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर बरामद हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में गुलदार की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त सुरक्षा इंतजाम करने और आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
