चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर से बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देर रात थाना गोपेश्वर को जिला चिकित्सालय से सूचना मिली कि बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से चारों घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया। हादसे में 11 वर्षीय उज्जवल (पुत्र महिपाल) और 14 वर्षीय समीर (पुत्र कलीराम) दोनों निवासी ब्रह्मसैन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सागर (पुत्र संदीप) और अमन (पुत्र सूर्य भारती), दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और दोनों मृतकों के शवों को मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे ब्रह्मसैन क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रात के समय यातायात पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
