देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड की समृद्ध हस्तकला परंपरा का प्रतीक बुनकरों द्वारा बुनी एक सुंदर तस्वीर भेंट की।
सीएम धामी ने बताया कि यह चित्र नए भारत के शिल्पकारों की सृजनशीलता और समर्पण का प्रतीक है, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी, सिलक्यारा टनल हादसा या जोशीमठ भू-धंसाव जैसी हर आपदा में पीएम मोदी ने राज्य का पूरा साथ दिया है। “प्रधानमंत्री ने हर संकट में संवेदनशीलता दिखाई और हमेशा हमें प्रोत्साहित किया।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड कठिनाइयों से उबरकर अब नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में राज्य ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 सम्मेलन और 38वें राष्ट्रीय खेलों जैसे आयोजनों के माध्यम से बदलते उत्तराखंड की नई तस्वीर दुनिया के सामने रखी है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक अस्मिता और जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून जैसे साहसिक निर्णयों से राज्य “समरस उत्तराखंड” की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तप, त्याग और बलिदान से हमने उत्तराखंड को पाया है। नमन है अटल बिहारी वाजपेयी जी को…जिन्होंने इस स्वप्न को साकार किया और आज राष्ट्रऋषि नरेंद्र मोदी जी ने यहां विकास का दीप जलाया है।
धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन के जहरीले जबड़े तोड़कर यह साबित किया है कि भारत अब किसी से पीछे नहीं।
