हल्द्वानी: राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। अब रोडवेज की बसें देहरादून नहीं भेजी जाएंगी।इस संबंध में जीएम संचालन क्रांति सिंह ने प्रदेशभर के रीजनल आरएम और डिपो एआरएम को आदेश जारी किए हैं। चार दिन में यह आदेश बदलने से यात्रियों को भी राहत मिलेगी। कुमाऊं रीजन में कुल 558 रोडवेज बसें हैं। इनमें से 120 बसें दो दिन के लिए देहरादून भेजी जानी थीं। इस स्थिति के कारण विभिन्न रूटों पर बसों की कमी का खतरा था। हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे ने कहा कि हल्द्वानी से 35, काठगोदाम से 30, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर से 15 बसें मंगाई गई थीं। अब इस व्यवस्था में बदलाव होने से यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित होगी।
