किच्छा: उड़ीसा निवासी 23 वर्षीय सृष्टि शर्मा की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सृष्टि महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर में छह माह की इंटर्नशिप कर रही थी और अब घर लौटकर करियर बनाने की तैयारी में थी। मंगलवार दोपहर बाद से उसके परिजनों से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ….जिससे उन्हें चिंता सताने लगी।
जब परिजनों ने मकान मालिक कामेश्वर सिंह से संपर्क किया, तो पता चला कि उनकी पत्नी रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद परिजनों ने अमित कुमार, मकान मालिक का पुत्र से पूछताछ की…लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सृष्टि के फुफेरा भाई अमृत कुमार अपने दोस्तों के साथ लालपुर पहुंचे और मकान मालिक के घर लगे सीसीटीवी की जांच की। संदिग्ध हरकतें सामने आने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। गहन पूछताछ के बाद अमित कुमार ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने सृष्टि का शव चादर में लपेटकर उसमें ईंट-पत्थर डाल कर बडौर नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने अमित कुमार की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर नदी से शव बरामद कर रुद्रपुर मॉर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम सीसीटीवी निगरानी में पैनल के माध्यम से किया जाएगा। पुलिस अब हत्या में सहयोग करने वाले अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। परिवार और पूरा क्षेत्र इस घटना से स्तब्ध है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।
