ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक बेहद दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। हनुमंतपुरम गंगानगर में रहने वाले 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर का इलाज कई दिन तक एम्स ऋषिकेश में चला, लेकिन बुधवार को उनका निधन हो गया।
वेद प्रकाश कपूर का पुत्र सचिन कपूर (45) पिता के निधन का दुख सहन नहीं कर सका। जैसे ही वेद प्रकाश का शव घर लाया गया सचिन अचानक नीचे गिर पड़े और उनकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से सचिन अपने पिता की देखभाल कर रहे थे और उनकी मृत्यु का शोक उसे असहनीय लगा।
परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि पिता-पुत्र की मृत्यु ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया। हनुमंतपुरम विकास मंच गंगानगर ने इस दुःखद घटना पर गहरा दुख जताया। पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने कहा कि इस कठिन समय में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।
सचिन के पीछे पत्नी और एक पुत्र हैं। वेद प्रकाश कपूर और सचिन कपूर की अर्थियां एक साथ निकाली गईं…और यह दृश्य सभी के लिए अत्यंत भावुक और हृदय विदारक रहा।
