देहरादून: राज्य स्थापना दिवस और उत्तराखंड रजत जयंती के मौके पर मैदान और पर्वतीय मार्गों पर बसों का संकट देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
उत्तराखंड परिवहन निगम की 400 बसें प्रतिदिन सेवा में रहेंगी और 170 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। मंडल को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश रोडवेज महाप्रबंधक क्रांति सिंह ने जारी किए हैं। राज्यभर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कुल 815 बसें ही संचालित हो पाएंगी। तकनीकी विभाग को बसों की जांच कर संचालन में किसी तरह की बाधा न आने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून मंडल से 230, काठगोदाम-30, हल्द्वानी-35, रुद्रपुर-40, काशीपुर-15, नैनीताल-120 और टनकपुर-100 बसें उपलब्ध रहेंगी।
इससे शहर और पर्वतीय मार्गों पर यातायात चुनौतीपूर्ण रहेगी और सवारियों को अलग-अलग गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
