रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अफीम तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन किलो अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस ने गिद्धपूरी मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। जब बाइक सवार व्यक्ति घबरा कर बाइक मोड़ने लगे…तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से तीन किलो अफीम और एक बाइक बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान सलीम (पुत्र रहमत अली, बरेली) और शेर मोहम्मद (पुत्र रफीक अहमद, बरेली) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि सलीम पर बरेली में 40 लाख रुपये की डकैती, गैंगस्टर एक्ट और कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ टीम अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
