देहरादून(samvaad365.com): उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरी-नीली चादर डालकर सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार संविधान और कानून के दायरे में काम कर रही है और किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है, लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाल, नीली, पीली या हरी किसी भी चादर के नाम पर कब्जे की कोशिश की गई तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीनें देवभूमि की धरोहर हैं और इन पर अवैध कब्जा किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
सत्र के दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार विधि-सम्मत कार्य कर रही है और एक वर्ग विशेष को डराने या धमकाने के आरोप सरासर गलत हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 9 हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि देवभूमि की गरिमा और अनुशासन की पुनर्स्थापना का प्रयास है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान उसकी पवित्रता और प्रकृति की निर्मलता से है और सरकार उसी भावना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है।
